भीनमाल (जालोर). भीनमाल जीएसटी विभाग की टीम ने कार्रवाई कर गुजरात से जीरा और गेहूं के बीज से भरे एक ट्रक से माल जब्त कर 2 लाख 92 हजार 532 रुपए का जुर्माना वसूला है. एसीटीओ ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुजरात से बीज से भरे एक ट्रक के बिल और बिल्टी की जांच की गई तो पाया गया कि उसमें 10 टन गेहूं और जीरे के बीज भरे मिले. जिसकी कीमत 29 लाख 25 हजार 320 रुपए थी. यह बीज बिना जीएसटी और ई-वे बिल से शहर में एक फर्म पर पहुंच रहा था.
जांच में पाया गया कि यह माल बिना सर्टिफाइड श्रेणी का सीड्स है. सर्टिफाइड नहीं होने के कारण जीएसटी एक्ट के तहत इसको क्वालिटी सीड्स माना नहीं जा सकता. इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी वाले गुड्स की श्रेणी के तहत आने पर कर योग्य माल पाया गया. जिस पर जीएसटी एक्ट-2017 के तहत कर एवं शास्ति आरोपित की गई. वहीं गुजरात की सीड्स कंपनी की ओर से इस पर जीएसटी चार्ज नहीं करने पर वाहन सहित माल को जब्त किया गया है.