राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jalore ACB Action: पट्टा जारी करने के एवज में मांगे 12 लाख रुपये, नगरपालिका ईओ समेत दो गिरफ्तार - Big action of ACB in Jalore

जालोर में पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत लेने का मामला (ACB arrested two municipal workers) सामने आया. शिकायत के बाद हरकत में आई एसीबी की टीम ने मामले में नगर पालिका के ईओ व एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jalore ACB Action
Jalore ACB Action

By

Published : Nov 30, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 8:02 PM IST

जालोर.जिले के भीनमाल नगर पालिका में बुधवार को ईओ आशुतोष आचार्य को पट्टा (Big action of ACB in Jalore) जारी करने के एवज में 4 लाख रुपए बतौर रिश्वत लेते एसीबी ने (ACB arrested two municipal workers) ट्रैप किया. आरोपी ईओ को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी की टीम ने एक लिपिक को भी मामले में गिरफ्तार किया है.

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें आवासीय प्लॉट के पट्टे के लिए ईओ आचार्य के 12 लाख रुपए मांगने की बात कही गई थी. पांच लाख में बात तय हुई थी जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि एसीबी उप महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर जालोर एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में भीनमाल में ये कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें - Cyber Fraud In Jaipur: पिता का मोबाइल देख रहा था बेटा, जानें कैसे 20 मिनट में गंवाए 2.43 लाख!

इस दौरान मौके से ईओ आशुतोष आचार्य और कनिष्ठ सहायक जगदीश जाट को चार लाख की रिश्वत के साथ एसीबी ने गिरफ्तार किया. अब आरोपियों से भीनमाल थाने में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के ठिकानों पर भी एसीबी की टीम छापेमारी कर तलाशी लेगी.

Last Updated : Nov 30, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details