जालोर. पिछले छह महीनों से एसओजी जिन आरोपियों की तलाश (Rajasthan Paper Leak Serie) में खाक छान रही थी, उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर सरकार को धत्ता बताते हुए सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर दिए. ऐसे में अब फिर एसओजी व राजस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश में (RPSC 2nd Grade Paper Leak Case) जगह-जगह दबिश दे रही है. बताया गया कि सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक गिरोह के मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण ने छह महीने पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक किए थे. उस मामले में एसओजी को अभी तक आरोपियों की तलाश थी, लेकिन इन आरोपियों ने जयपुर में रहकर ही सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर दिया.
पेपर लीक होने के बाद पुलिस ने मुख्य सरगना सुरेश ढाका के घर दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. पुलिस की मानें तो उदयपुर में बस में बैठकर पेपर पढ़ रहे जिन 46 अभ्यर्थियों (Rajasthan second grade teacher exam paper) को नामजद आरोपी बनाया है. उनमें से 45 अभ्यर्थी जालोर जिले के हैं. इसमें भी 99 प्रतिशत सांचौर, चितलवाना, सरवाना, झाब और करड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, दो अभ्यर्थी तो एमबीबीएस के छात्र बताए जा रहे हैं. पकड़े गए अभ्यर्थियों में से करीब 15 के पिता सरकारी कर्मचारी हैं.