रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना सर्वे टीम से अभद्र व्यवहार करने को लेकर कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद टीमें सर्वे कार्य में लगी हुई है, लेकिन इस कार्य के बीच उन्हें लोगों के अभद्र व्यवहार का सामना भी करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: समय पर नहीं लगे टीके तो बच्चों पर गहरा सकता है गंभीर बीमारियों का संकट
रानीवाड़ा में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना सर्वे टीम से अभद्र व्यवहार करने को लेकर कार्मिकों ने जालोर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया है कि 7 मई की शाम को फील्ड सर्वे के दौरान कोविड-19 में लगे सुपरवाइजर रमेश कुमार, पोपटलाल चौहान आशा रानी और आशा सहयोगिनी शीला देवी प्रवासियों को श्रीमालीयों के वास में होम क्वॉरेंटाइन करने गए थे.
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा और उसके पुत्र हितेश बोहरा समेत 3 अन्य लोगों ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. वहीं मोबाइल और दस्तावेज छीनने की कोशिश भी की है. ऐसे में कार्मिकों ने इन लोगों को पाबंद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.