जालोर. जिले के बागोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में होलिका दहन को लेकर हुए विवाद के बाद दो दलित युवकों को गांव के दबंगों ने बेल्ट से (dalit youth beaten by belt in Jalore) पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
भीनमाल डीवाईएसपी सीमा चौपड़ा ने शनिवार देर रात तक सर्च अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं. बागोड़ा थानाधिकारी छतरसिंह देवड़ा ने बताया कि पीड़ित युवक के पिता की रिपोर्ट पर गंगासिंह, धनसिंह, भंवरसिंह व फगलूराम को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है.