राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में महंत सतपुरी महाराज से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार - assaulting Mahant in Bhinmal

कुछ दिन पूर्व पुनासा मठ में हुई लूट और महंत के साथ मारपीट के मामले में भीनमाल पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर लूट का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

महंत से मारपीट वाले आरोपी गिरफ्तार, accused of assaulting Mahant arrested
महंत से मारपीट वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 12:39 PM IST

भीनमाल (जालोर).बाबा रामदेव और महादेव मंदिर वियो का गोलिया पुनासा में लूट और महंत सतपुरी महाराज के साथ मारपीट के मामले में भीनमाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जांच अधिकारी मूलसिंह भाटी मय दल ने रेबारी, कृष्ण कुमार और भाणाराम उर्फ भावेश पुत्र प्रभुराम रेबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर लूट का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

बता दें कि गत 14 और 15 जुलाई की मध्यरात्रि को हथियारबंद तीन युवकों ने बाबा रामदेव और महादेव मंदिर वियो का गोलिया में प्रवेश कर महंत सतपुरी महाराज और शिष्य संजयपुरी महाराज के साथ मारपीट की.

मारपीट के दौरान मंदिर में सो रहे एक अन्य व्यक्ति के जगने और चिल्लाने पर उक्त युवक महंत का मोबाइल लेकर भागने में सफल रहा. जिसको लेकर पुलिस ने सबूतों के आधार पर तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःLIVE : सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर करेंगे स्पीकर जोशी, कटारिया बोले- कोर्ट के 'डायरेक्शन' शब्द पर हो सकती है आपत्ति

तुलसी वितरण अभियान का शुभारंभ...

जालोर के भीनमाल में महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल, विप्र फाउंडेशन, जालोर और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण जागरूकता महाअभियान 2020 कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जिला स्तरीय तुलसी रोपण और संवर्द्धन महाअभियान का शुभारम्भ तुलसी, शालिग्राम को गंगाजल से अर्ध्य देकर शंखनाद और धूप दीप नैवेद्य चढ़ाकर किया गया. तुलसी शालिग्राम का विधिवत पूजन प्रधान आचार्य डॉ घनश्याम व्यास, भीनमाल के निर्देशन में मंत्रोच्चारण और तुलसी स्तवन के साथ किया गया.

तुलसी वितरण अभियान का शुभारंभ

उपखंड अधिकारी ने तुलसी महत्ता को बताया कि तुलसी के विविध प्रकार के पौधे मिलते हैं, जो स्वास्थ्य में अनुपम महत्वपूर्ण है और इनका औषधीय और धार्मिक महत्व है. अतः यह हमारे लिए गौरव की बात की संस्थान द्वारा प्रेरकदायक कार्य के महाअभियान में सभी को आवश्यक सहयोग देकर पवित्र कार्य को सम्पादित करने का आह्वान किया.

पुलिस उप अधीक्षक महोदय लाभूराम चौधरी ने बताया कि भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है, तुलसी का पत्ता. अतः जब प्रसाद भोग लगाते हैं या उन्हें जल अर्पित करते हैं, तो उसमें तुलसी का एक पत्ता रखा जाता है. लता व्यास ने कहा कि कोरोना सहित जटिल बीमारियों का उपाय तुलसी ओषधि है.

माणकमल भंडारी ने बताया कि प्रतिदिन कुछ पत्तियां तुलसी की सुबह खाली पेट ग्रहण करने से कई बीमारी और विविध दोष दूर होने लगते हैं. अतिथियों को और भामाशाह को संस्थान द्वारा तुलसी का पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया गया. वहीं इस दौरान शहर में तुलसी का वितरण किया गया और भगवान गणेशजी को नारियल प्रसाद चढ़ाकर तुलसी वितरण रथ वाहिनी को जबराराम के निर्देशन में रवाना किया गया.

पढ़ेंःसीएम गहलोत का दावा, बागी विधायकों में से भी 5-6 विधायक देंगे हमें वोट

इसी दौरान वक्ताओं ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में तुलसी जैसा पौधा ना केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि वैज्ञानिक प्रयोगशाला से भी मनुष्य के समस्त प्रकार के संताप का नाश करने वाला सजीव अस्त्र हैं. समाजसेवी मदनलाल सुन्देशा ने कहा कि "घर-घर तुलसी" अभियान का हिस्सा बनकर देश की अनुकरणीय नींव को मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details