राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः सांचौर में स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार... - अवैध मादक पदार्थ स्मैक

जालोर के सांचौर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 13.50 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस आरोपी श्रवण कुमार से गहनता से पूछताछ कर रही है.

स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested with smack
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 12:41 PM IST

सांचौर (जालोर).क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 13.50 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है.

जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के आदेशानुसार और सांचौर पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में सांचौर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और स्मैक के नशेड़ियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.

उक्त पुलिस टीम के द्वारा सांकड़ और सरनाऊ क्षेत्र में गश्त की जा रही थी. गश्त के दौरान सरनाऊ गांव के पास एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर बबूल की झाड़ियों में छिपने लगा, जिसकी परिस्थितियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उसको दस्तयाब किया गया.

पढ़ें-पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए

साथ ही पुलिस ने जब युवक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम श्रवण कुमार होना बताया. जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई. वहीं, श्रवण कुमार के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सांचौर पुलिस आरोपी श्रवण कुमार से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details