सांचोर (जालोर). क्षेत्र के चितलवाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को अवैध डोडा पोस्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 21 क्विंटल 65 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 1 करोड़ आंकी जा रही है.
डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार पुलिस के अनुसार सिवाड़ा चौकी पर नाकाबंदी के दौरान सांचोर की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली, तो ट्रक में गेहूं के कट्टो के बीच में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये की आंकी जा रही है. चालक भेरूड़ी निवासी प्रभुराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंःपुलिस की कार्यशैली से खफा युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर, आश्वासन के बाद उतरा नीचे
बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त की सप्लाई की जानी थी. अनुसंधान के दौरान नामी तस्करों के नाम सामने आने की उम्मीद है, जो पंचायती राज चुनाव में सरपंच उम्मीदवारों को डोडा पोस्त की सप्लाई करते है.
बता दें कि पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. संभावित उम्मीदवार और उनके समर्थक साम, दाम और दंड की राजनीति पर मंथन करने में मशगूल हो गए हैं. चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिहाज से डोडा-पोस्त जैसे नशीले पदार्थ बांटे जाने की आशंका प्रबल हैं. इसी का नतीजा है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में अवैध डोडा पोस्त की बिक्री भी बढ़ गई है.