रानीवाड़ा (जालोर). जालोर एसीबी टीम ने शुक्रवार को रोपसी के पटवारी के खिलाफ नामांतरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है. एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि रोपसी निवासी भीमराज पुरोहित ने पटवारी के विरुद्ध परिवाद दिया था. जिसमें परिवादी ने परिवाद में बताया कि रामस्वरूप विशनोई पटवारी रोपसी द्वारा मेरी खरीदशुदा भूमि खाता नंबर 222 और 545 का नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है, जिस पर रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया.
एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई पटवारी की तरफ परिवादी से नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करना पाया गया. इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर ने आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में मामला दर्ज करवाया गया. प्रकरण में अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाएगा.