जालोर. जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के आईपुरा पटवारी को मंगलवार शाम को एसीबी टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला पटवारी की ओर से म्यूटेशन भरने की एवज में परिवादी से 8500 रुपए मांगे थे, जिसमें मंगलवार को 5 हजार रुपए लेते हुए एसीबी ने महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई आहोर तहसील कार्यालय में हुई है.
एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी छोगाराम ने रिपोर्ट दी थी की म्यूटेशन भरने की एवज में आईपुरा पटवारी अनिता चौधरी ने करीब 8500 रुपए उससे रिश्वत मांगी थी. उन्होंने बताया कि पटवारी ने पहले ही 3500 रुपए ले लिए थे, जबकि 5 हजार रुपए मंगलवार को आहोर तहसील कार्यालय में लिए. रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने महिला पटवारी अनिता चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार