जालोर.जिला मुख्यालय पर शनिवार को सिरोही एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को सात हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शराब दुकान पर कार्यरत सेल्समैन वाग सिंह ने परिवाद दर्ज करवाया, शराब की दुकान के संचालन करने की एवज में यह राशी मांगी जा रही थी.
जालोर में ACB की कार्रवाई जानकारी के अनुसार, सेल्समैन वाग सिंह की डूडसी में शराब की दुकान है. उसके संचालन के लिए मासिक पांच हजार की बंधी मांगी जा रही है. तीन महीनों के 15 हजार की राशि आबकारी निरीक्षक सवाई सिंह रतनू ने मांगी थी, जिसकी शिकायत के सत्यापन के बाद शनिवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 7 हजार की रिश्वत के साथ आबकारी निरीक्षक सवाई सिंह रतनू को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख
इस पर एसीबी के डीवाईएसपी नारायण सिंह ने बताया, इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी. पीओ ने शराब की दुकानदार से पहले 8 हजार रुपए की रिश्वत ली थी, जिसकी शिकायत का सत्यापन होने के बाद विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि टीम सुबह से ही यहां पहुंच गई और रिश्वत की 7 हजार रुपए की राशि के साथ आरोपी पीओ को दबोच लिया. नर्मदा कॉलोनी स्थित कार्यालय में अचानक एसीबी की टीम को देखकर आबकारी निरीक्षक ने रिश्वत की राशि दफ्तर में बिछाई चटाई के नीचे छुपा दी, लेकिन पूछताछ के बाद एसीबी ने राशि जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के दुकानदारों को बेवजाह परेशान करने और रिश्वत के मामले में एसीबी सिरोही में दर्ज शिकायत के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए जालोर आबकारी थाने के पीओ सवाईसिंह रत्नू को ट्रैप किया. इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.