राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ABVP भीनमाल का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न, नरेश महेला बने नगर अध्यक्ष - jalore hindi news

जालोर जिले के भीनमाल उपखंड में स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक बालिका में प्रान्त मंत्री मोहनलाल देवासी, प्रान्त एसएफडी संयोजक अंकित दुआ और जिला संयोजक चन्दनसिंह सोलंकी की मौजूदगी में भीनमाल नगर इकाई का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ. अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक चंदन सिंह सोलंकी ने संगठन के इतिहास विकास और सदस्यता पर चर्चा की. .

jalore news, jalore hindi news
ABVP भीनमाल का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न

By

Published : Sep 29, 2020, 8:57 AM IST

भीनमाल (जालोर). स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक बालिका में प्रान्त मंत्री मोहनलाल देवासी, प्रान्त एसएफडी संयोजक अंकित दुआ और जिला संयोजक चन्दनसिंह सोलंकी की मौजूदगी में भीनमाल नगर इकाई का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ. अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक चंदन सिंह सोलंकी ने संगठन के इतिहास, विकास और सदस्यता पर चर्चा की.

पढ़ेंःलोकसभा में चूरू सांसद ने सड़क का तो जालोर सांसद ने उठाया आदर्श सोसायटी का मुद्दा

प्रान्त एसएफडी संयोजक अंकित दुआ ने सक्षम इकाई और प्रान्त मंत्री मोहन लाल देवासी ने संगठन की कार्यपद्धती और आचार पद्धती पर मार्गदर्शन किया. अभ्यास वर्ग में सत्र 2020-21 की भीनमाल नगर की नवीन कार्यकारिणी का मनोयन किया गया.

  • नगर अध्यक्ष- नरेश महेला
  • नगर उपाध्यक्ष- विक्रम सोनी ,पिंटू महात्मा
  • नगर मंत्री- महिपाल सिंह
  • नगर सहमंत्री- भाविन व्यास,हरीश पटेल
  • छात्रा प्रमुख- कविता फुलवारिया, खुशबु शर्मा
  • नगर एसएफडी संयोजक- हितेश शर्मा
  • सह एसएफडी संयोजक- भरत राजपुरोहित
  • नगर एसएफएस संयोजक- सुरेश चौधरी बागली
  • एसएफएस सह संयोजक- करण बंजारा, महिपाल सैन
  • राष्ट्रीय कला मंच संयोजक- चिराग सोनी
  • कला मंच सह संयोजक- मयंक दवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details