राजस्थान

rajasthan

छात्र संघ चुनाव 2019: भीनमाल में एबीवीपी ने लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की

By

Published : Aug 29, 2019, 10:16 AM IST

भीनमाल जीके गोवाणी महाविद्यालय में एबीवीपी ने लगातार पांचवी बार चारों सीटों पर जीत दर्ज की. एबीवीपी से दीपक देवासी छात्र संघ अध्यक्ष बने.

भीनमाल जालोर न्यूज, जालोर खबर, jalore news, bhinmal jalore news

भीनमाल (जालोर). जीके गोवाणी महाविद्यालय में लगातार पांचवी बार एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज लहराया. भीनमाल में एबीवीपी ने पांचवी बार लगातार जीतते हुए चारों सीटों पर कब्जा कर शानदार जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद एबीवीपी के दीपक देवासी ने 648 मत, एनएसयूआई के हरिश चौधरी ने 441 मत प्राप्त किए. इसके साथ ही एबीवीपी ने जीत हासिल की. इसके अलावा निर्दलीय भरत कुमार को 54 मत के साथ हार का सामना करना पड़ा.

एबीवीपी ने लगातार पांचवी बार छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज की

उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हरचंद राम ने 599 मत, एनएसयूआई के राजकुमार रेगर को 539 मत प्राप्त हुए हैं. महासचिव पद पर एबीवीपी के भाविन कुमार व्यास को 626 मत, एनएसयूआई की भगवती कुमारी को 517 मत प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार इस पद पर भी एबीवीपी ने जीत दर्ज की.

पढ़ें- राजस्थान में 1 सितंबर से लागू होगी 'आयुष्मान भारत योजना', सीएम ने की घोषणा

संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की माया कुमारी को 669 मत व एनएसयूआई के कृष्ण भादु को 481 मत मिले. चारों सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. सबसे अधिक 207 मत के अंतराल से अध्यक्ष पद पर दीपक देवासी जीते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details