राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल : नर्मदा के पानी को लेकर अभिनव राजस्थान पार्टी जल्द करेगी आंदोलन - नर्मदा नहर प्रोजेक्ट जालोर

अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी के निर्देशानुसार जालोर जिले की बैठक भीनमाल शहर में आयोजित की गई. जिसमें भीनमाल विधानसभा सहित जिले भर की जन समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर आगामी दिनों में जन आंदोलन करने का आह्वान किया.

Narmada water deemand in Bhinmal, Jalore Bhinmal news, Jalore latest hindi news, जालोर की ताजा हिन्दी खबरें, भीनमाल जालोर की खबर, भीनमाल में नर्मदा का पानी, नर्मदा नहर प्रोजेक्ट जालोर, अभिनव राजस्थान पार्टी
भीनमाल में नर्मदा का पानी

By

Published : Dec 26, 2020, 3:05 PM IST

भीनमाल (जालोर).लंबे समय से रेल समस्या से त्रस्त भीनमाल शहर को नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध कराने को लेकर अब अभिनव राजस्थान पार्टी ने कमर कस ली है. अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रदेश स्तरीय एक कार्यक्रम के दौरान नर्मदा नहर परियोजना का जल उपलब्ध कराने को लेकर धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की गई.

पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ पांचाराम देवासी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन करके आगामी दिनों में शहर को नर्मदा का पेयजल उपलब्ध करवाने की रणनीति बनाई गई. उन्होंने बताया कि नर्मदा नहर से जुड़ा प्रोजेक्ट लंबे समय से बंद पड़ा है उसको सुचारू रूप से उसके काम को शुरू करवा कर शहर को नर्मदा का पानी मिले जिससे शहर के बाशिंदों को लंबे समय से पानी पीने से जो बीमारियों के प्रकोप से भी निजात मिलेगी. देवासी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते चलते शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये पढ़ें -23200 लीटर बायो डीजल से भरा टैंकर जब्त, चालक फरार

अभिनव राजस्थान पार्टी की इस बैठक में जालोर ज़िलाअध्यक्ष डॉ. पांचाराम देवासी, स्टेट काउन्सिल मेम्बर डॉ. महेंद्र बिशनोई, पार्टी वरिष्ठ सदस्य एम एल गुर्जर, डॉ. पाताराम चौधरी कोटड़ा, छोगाराम देवासी झेरोल, श्रवण सेवड़ी, देवेंद्रसिंह भाटी, शेर मोह्हमद सोमता, गोपाल पुरोहित मुड़तरा, दिनेश राठोड देता, पारसाराम जेरण, कृष्ण दोतवाड़ा, मनोहर सुथार जेसावास समेत कई सदस्यों ने पार्टी के ज़िला बैठक में हिस्सा लेकर पार्टी विस्तार पर चर्चा की.

ये पढ़ें -मंत्री जी के भाई का बन रहा पेट्रोल पंप, बिना अनुमति ब्लास्ट कर 4 घंटे के लिए बंद किया हाईवे

डॉ. पांचाराम देवासी ने बताया की पार्टी भीनमाल शहर में नर्मदा नहर के पीने के पानी लाने के लिए, गायों के लिए नंदीशाला सरकार द्वारा खुलवाने तथा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात कही. साथ ही भीनमाल में जूती उद्योग को बढ़ावा देने की मांगपत्र एस डी एम को सोपने का निर्णय किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details