राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते इस बार नहीं भरेगा सेवाड़िया का आपेश्वर पशु मेला - aapeshwar pashu mela

आपेश्वर पशु मेला सेवाड़िया का आयोजन इस वर्ष कोरोना के कारण स्थगित किया गया है. यह मेला प्रतिवर्ष चैत्र सुदी ग्यारस से वैशाख सुदी दूज तक चलता है. मेले से पशुपालकों व किसानों को आर्थिक संबल मिलता है.

जालोर न्यूज, आपेश्वर पशु मेला सेवाड़िया, पशु मेला, कोरोना न्यूज, लॉकडाउन न्यूज, corona news, jalore news, aapeshwar pashu mela, jalore mela, lockdown news
आपेश्वर पशु मेला

By

Published : Apr 4, 2020, 10:08 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).पंचायत समिति रानीवाड़ा द्वारा आयोजित आपेश्वर पशु मेला सेवाड़िया का आयोजन इस वर्ष कोरोना के कारण स्थगित किया गया है. यह मेला प्रतिवर्ष चैत्र सुदी ग्यारस से वैशाख सुदी दूज तक चलता है.

आपेश्वर पशु मेला

विकास अधिकारी राजकुमार बडजात्या ने बताया कि पंचायत समिति रानीवाड़ा द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र सुदी ग्यारस से वैशाख सुदी दूज तक आयोजित होने वाला आपेश्वर पशु मेला इस बार कोरोना की वजह से नहीं होगा. उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आपेश्वर पशु मेला सेवाड़िया को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोरोना संकट के कारण आपेश्वर पशु मेला सेवाड़िया का आयोजन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में मेलों की प्राचीन परंपरा रही है. मेलों से पशुपालकों व किसानों को आर्थिक संबल मिलता है. हालांकि इस बार देशभर में चल रहे कोराना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आपेश्वर पशु मेला नहीं भरा जाएगा. सेवाड़िया में कई वर्षों से आपेश्वर पशु मेला भरा जाता है लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि कोरोना संकट के कारण मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details