राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, एक विद्युत कर्मचारी की हुई मौत - सांकड़ गांव

जालोर के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सांकड़ गांव के पास एक बाइक व ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें एक विद्युत कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

By

Published : Oct 15, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:37 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सांकड़ गांव के पास एक बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद घायल युवक को ग्रामीणों की सहायता से सांचोर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से रानीवाड़ा से सांकड़ की तरफ जा रहे थे. जिस पर सांकड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें:अजमेरः बिजयनगर में संदिग्ध दशा में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक मृतक संजय कुमार विद्युत विभाग का कर्मचारी था. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी फगलू राम बिश्नोई मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:राजसमंद: कोरोना जागरूकता को लगाए जाएंगे 'No mask, No entry' के 10,000 स्टिकर

जहां उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना कर बाइक को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचोर की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details