सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या 68 पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कॉर्पियो गाड़ी व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर रणोदर सरहद में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कॉर्पियो गाड़ी व ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार एक युवक सुरेश कुमार की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सड़क से जाम खुलवाया.