रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के करड़ा गांव में दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात पिकअप ने राह चलते एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अज्ञात पिकअप चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने सांचौर-भीनमाल सड़क मार्ग को जाम कर थाने के आगे विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार करड़ा कस्बे में स्थित होंडा शोरूम के पास शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आसपास एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने राह चलते युवक श्रवण कुमार पुत्र भुपाराम को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल श्रवण की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पिकअप वाहन जब्त करने की मांग को लेकर रोडजाम कर दिया.