राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पिकअप ने राह चलते युवक को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते वक्त मौत - करड़ा गांव में एक्सीडेंट

रानीवाड़ा क्षेत्र के करड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर एक पिकअप ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रोडजाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद रोडजाम खुलवाया गया.

Accident in Karada village, Jalore Accident News
पिकअप ने राह चलते युवक को मारी टक्कर

By

Published : Jun 26, 2020, 10:55 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के करड़ा गांव में दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात पिकअप ने राह चलते एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अज्ञात पिकअप चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने सांचौर-भीनमाल सड़क मार्ग को जाम कर थाने के आगे विरोध प्रदर्शन किया.

पिकअप ने राह चलते युवक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार करड़ा कस्बे में स्थित होंडा शोरूम के पास शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आसपास एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने राह चलते युवक श्रवण कुमार पुत्र भुपाराम को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल श्रवण की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पिकअप वाहन जब्त करने की मांग को लेकर रोडजाम कर दिया.

पढ़ें-नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद पेड़ पर लटका मिला था पिता का शव, हिंदू परिषद ने परिजनों को दी सांत्वना

जिसके बाद रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों को काफी देर तक समझाइश की. जिसके बाद वो माने. हालांकि करड़ा पुलिस भी मौके से फरार हुए पिकअप गाड़ी चालक को पकड़ने के लिए जगह जगह पर नाकाबंदी कर गहनता से तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस करड़ा गांव में दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details