राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : बागोड़ा में महिला की हत्या के मामले में एक शिक्षक गिरफ्तार - hindi news

भीनमाल विधानसभा अंतर्गत बागोड़ा गांव में खेत के विवाद को लेकर एक महिला पर बोलेरो चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में बागोड़ा पुलिस की ओर से तफ्तीश कर एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
महिला की हत्या के मामले में एक शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 10:33 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:54 AM IST

भीनमाल (जालोर). पुलिस ने एक खेत के विवाद को लेकर हुई मारपीट व बोलेरो कैम्पर गाड़ी चढ़ाने से महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी सुरजभान सिंह राणावत उप निरीक्षक बागोड़ा ने बताया कि वाडाभाडवी निवासी रामलाल पुत्र हरजीराम विशनोई जो वाडाभाडवी में एक शिक्षक के रूप में कार्यरत है, जिस पर एक खेत के माठ को लेकर मारपीट व जान से मारने के लिए बोलेरो कैम्पर चढ़ाने से घायल महिला गीतादेवी पत्नी सोनाराम निवासी वाडाभाडवी की मृत्यु कारित करने का आरोप है. बता दें कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

वाडाभाडवी निवासी सोनाराम पुत्र निम्बाराम जाति विशनोई ने एक रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें कहा था कि मेरी पत्नी गीता व मेरा लड़का गणपतलाल मेरी ढाणी के पास स्थित खेत मे साफ सफाई करने के लिए गए हुए थे. खेत के विवाद को लेकर वाडाभाडवी निवासी रामलाल पुत्र हरजीराम, कोयली पत्नी रामलाल व अनिल पुत्र रामलाल ने एक राय होकर धारदार कुदाली व फावड़ों से जान से मारने के लिए मेरी पत्नी के सिर में कुदाली से वार किया.

पढ़ें:जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा

जिसके बाद मेरी पत्नी दौड़कर सड़क पर जा गिरी. जहां मेरी पत्नी के कोयली व अनिल ने हथियारों से वार किया. इस दौरान रामलाल ने अपनी बोलेरो कैम्पर को स्टार्ट कर जान से मारने की नियत से मेरी पत्नी के उपर चढ़ा दी, जिससे घायलावस्था में भीनमाल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Last Updated : May 25, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details