सांचोर (जालोर). जिले केसांचोर शहर में शुक्रवार सुबह आसमान से तेज आवाज के साथ बमनुमा संदिग्ध वस्तु गिरी. तेज आवाज में संदिग्ध वस्तु के गिरने से आस-पास के एरिया में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पर प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. उसके बाद उपखंड प्रशासन ने थाने में संदिग्ध वस्तु को सुरक्षित रखवा दिया था. लेकिन उसे अब जांच के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) में भेजा जाएगा.
बमनुमा वस्तु को जांच के लिए भेजा जाएगा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण सांचोर के उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया, कि शुक्रवार सुबह 7 बजे तेज धमाके के साथ उल्कापिंडनुमा आकार की एक वस्तु आसमान से आकर गिरी और लगभग डेढ़ फीट जमीन में धंस गई. उन्होंने बताया कि तेज धमाके के साथ गिरी वस्तु की आवाज आसपास के 2 किमी की परिधि में सुनाई दी थी. एक बार तो आसपास के लोग घबरा गए थे, लेकिन कुछ समय बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी.
स्थानीय स्तर पर की गई जांच पढ़ें-राजस्थान : आसमान से तेज आवाज के साथ गिरी बमनुमा वस्तु, लोगों में मचा हड़कंप
भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले सांचोर पुलिस, तहसीलदार, आईबी और एसडीएम ने जाकर देखा और संदिग्ध वस्तु को थाने में लाकर सुरक्षित रख दी. उन्होंने बताया कि अब उसको विस्तृत जांच के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के मुख्यालय भेजा जाएगा. वहां पर जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह उल्कापिंड है या कोई अन्य वस्तु है.
स्थानीय स्तर पर भी की जांच
आसमान से गिरी उल्कापिंड जैसी वस्तु को थाने में लाकर तोल किया तो उसका वजन 2 किलो 788 ग्राम निकला था, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी जांचने वाली कम्प्यूटर मशीन से सांचोर में जांच की गई तो उल्कापिंड जैसी वस्तु की सतह में धातु की मात्रा में कैडमियम 0.01 ग्राम, निकेल 10.23 ग्राम, आयरन 85.86 ग्राम, प्लेटिनम 0.05 ग्राम, कोबाल्ट 0.78, जर्मेनियम 0.02 ग्राम, ऐन्टिमोनी 0.01 ग्राम, नायोबियम 0.01 ग्राम और अन्य धातु 3.02 ग्राम है. इस धातुओं में से प्लेटिनम और निकेल दोनों सबसे महंगी धातु बताई जा रही है.