रानीवाड़ा(जालोर). जिले में जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार गत दिनों अवैध डोडा पोस्त ले जाते एक अपराधि को गिरफ्तार किया गया है. इसी कड़ी में जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है.
जिसमें गोलाणा सरहद में एक पीकअप गाड़ी जीजे 08 टीसी 0026 एफ जिसके उपर टैंक बना हुआ था. जिसमें से 2104 लीटर अवैध डिजल जब्त किया गया है. साथ ही आरोपी पीराराम निवासी पावली को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि आरोपी पीराराम के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम जांच शुरू की गई है. जिसके बाद वाहन की जांच करने पर एक टैंक बना हुआ पाया गया है.