राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट...फिर खुद झूल गया फंदे पर - जालोर में पत्नी की हत्या का मामला

आपसी कहासुनी के चलते एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और खुद फांसी के फंदे पर लटक गया. मामला जालोर के आहोर कस्बे का है. बताया जा रहा है कि पति मानसिक रूप से अस्वस्थ था.

पति ने की पत्नी की हत्या, husband killed her wife in jalore, jalore wife murder case, जालोर में पत्नी की हत्या का मामला
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Jun 7, 2020, 5:38 PM IST

आहोर (जालोर). कस्बे में मानसिक रूप से बीमार पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गया. घटना की जानकारी मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा.

पति ने की पत्नी की हत्या

पुलिस के अनुसार बदाराम पुत्र देवाराम जाति मीणा निवासी बाला ने नोसरा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बहन सायरा देवी (37) और कालूराम (43) पुत्र हकमाराम मीणा की शादी 18 साल पहले हुई थी. मेरी बहन का ससुराल नोसरा में था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कालूराम पिछले 6 सालों से मानसिक रूप से परेशान था. जिसका इलाज चल रहा था. शनिवार को कालूराम और मेरी बहन अपने नोसरा स्थित खेत में काम कर रहे थे. अचानक दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्साए कालूराम ने अपनी पत्नी सायरा पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे सायरा की मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद को पेड़ पर फंदे से लटका लिया. मृतक की 14 साल की एक बेटी और 10 साल का एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें-श्रीगंगानगर: रंजिश के चलते युवक को लाठियों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के मुताबिक कालूराम निवासी नोसरा पूर्व से मानसिक रूप से पीड़ित था. जांच करने पर पाया गया है कि कालूराम की पत्नी सायरा की धारदार हथिहार से हत्या की गई है. वहीं, कालूराम ने स्वयं को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details