भीनमाल (जालोर). क्षेत्र के जुनी बाली-गुड़ामालानी सड़क मार्ग पर एक नवजात शिशु का शव मिलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर जुनी बाली गांव में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पर एक नवजात शिशु का शव क्षत विक्षत हालत में मिला है. इससे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच दिनभर में क्या कुछ रहा खास पढ़ें एक नजर में
ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात लोगों ने एक कागज के कार्टून में शव नदी के पास झाड़ियों में फैका प्रतित हो रहा है. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों में नवजात का शव मिलने से आक्रोश दिखाई दे रहा है. इसको लेकर ग्रामीण पुलिस से मांग कर रहे हैं कि मामले का खुलासा किया जाए और जल्द से जल्द आरोपी पर कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें-जानिए कौन से विधायक और मंत्री हैं जो पायलट कैंप के माने जाते हैं...
थानाधिकारी सुरजभान सिह राणावत ने बताया कि जुनी बाली गांव में एक नवजात शिशु का क्षत विक्षत शव मिलने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल भैरुसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार नवजात शिशु पांच-छह माह का बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.