राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल: जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार - आरोपी गिरफ्तार

भीनमाल को वणधर गांव में रंजिश को लेकर हुए एक व्यक्ति पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. इस मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं.

Bhinmal news, murder case, accused arrested
जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2020, 9:46 AM IST

भीनमाल (जालोर). निकटवर्ती वणधर गांव में रंजिश को लेकर हुए एक व्यक्ति पर हमले के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी धोखाधड़ी, मारपीट और हथियार के साथ दबंगई करने को लेकर चर्चा में रहे चुके हैं. वहीं, व्यक्ति पर हमले मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि चारों आरोपी एक ही परिवार से हैं.

यह भी पढ़ें-वसुंधरा को बंगला खाली ना करना पड़े, इसके लिए गहलोत सरकार ने निकाला ये रास्ता

एएसआई बद्री दान चारण ने बताया कि 25 जून वणधर निवासी प्रशांत महेंद्र पुत्र भूराराम पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पिता भूराराम पुरोहित पिकअप ट्रॉली में जा रहे थे. इस दौरान वणधर निवासी यशवंत, विमल त्रिवेदी श्रीमाली ने रास्ता रोककर उस पर तलवार से जानलेवा हमला किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद आरोपी यसवंत त्रिवेदी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें-पायलट के 'रायचंद' ही उन्हें धोखा देने वाले, वरना आज उनके साथ 45 विधायक होते- प्रशांत बैरवा

तीन आरोपी अब भी फरार...

एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक माह बाद फिलहाल एक आरोपी विमल त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में उसके तीन भाई भी शामिल हैं, जो अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. मामले में दिनेश त्रिवेदी, नवीन त्रिवेदी और गजेंद्र त्रिवेदी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details