राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में 98 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, जालोर में शनिवार को कोरोना के 98 मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 1 लाख 17 हजार 89 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिसमें 1 लाख 10 हजार 500 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3,667 पॉजिटिव मिले हैं.

rajasthan news, jalore news
जालरो में सामने आए कोरोना के 98 नए मरीज

By

Published : Oct 24, 2020, 9:46 PM IST

जालोर.जिले में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 40 से 50 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन शनिवार को कोरोना का महा विस्फोट हुआ. जिसके बाद जिले में एक साथ 98 संक्रमित पाए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैम्पल में से 689 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें जिले में नए 98 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में 4 जालोर शहर, 21 सांचौर, 1 आदरवाडा, 3 आकोली, 1 भीनमाल, 1 बागोडा, 1 बलाना, 1 बलवना, 1 बी ढाणी सांचौर, 1 बी ढाणी, दांता, 1 आहोर, 6 डावल, 1 डुंगरी, 1 डेडवा, 2 धमाना, 1 चिमडावास, 10 सिवाडा, 5 चितलवाना, 1 धींगपुरा, 3 केरीया, 1 हाडेचा, 3 काछेला, 1 खिरोडी, 1 केर, 1 कारोला, 1 जाखल, 1 जोरादर, 1 करडा, 3 मालवाडा, 1 हरियाली, 1 पूर , 4 लियादरा, 1 भादरूणा, 1 पादरडी, 3 सांगवाडा, 1 रतनपुरा, 2 रानीवाडा, 1 सांकड, 2 सरनाऊ व 2 विरावा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 17 हजार 89 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 1 लाख 10 हजार 500 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3,667 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें-जालोर में चाकू की नोक पर युवती से गैंगरेप का मामला, जांच में जुटी पुलिस

चिकित्सा दलों की ओर से की जा रही स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को जिले में 538 चिकित्सा टीमों की ओर से 9 हजार 827 घरों का सर्वे कर 23 हजार 841 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details