राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: धानसा गांव में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज - Rajasthan News

जालोर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले के जसवंतपुरा तहसील के धानसा गांव में एक साथ 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया है.

धानसा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज, जालोर में कोरोना मरीज, Corona patient in Jalore
धानसा गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 17, 2020, 9:46 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. जालोर जिले के जसवंतपुरा तहसील के धानसा गांव में शुक्रवार को एक साथ 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं इसकी सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया.

बता दें कि, 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहां से 108 एंबुलेंस से पॉजिटिव मरीजों को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया है. उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन की ओर से सूची तैयार की जा रही है. जिनके सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये पढ़ें:जालोर: 10 दिन से बेटा लापता, विधवा मां की पुलिस से गुहार

जसवंतपुरा के तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि, पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास स्थान के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और आगामी कार्रवाई संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये पढ़ें:स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई: करौली कलेक्टर

बता दें कि, जिले में अब तक संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियो में से कुल 46, 166 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 40, 913 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 761 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं , वहीं 2954 सैम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन है. साथ ही शुक्रवार को जिले में 526 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 420 घरों का सर्वे कर 24 हजार 820 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details