जालोर.जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार आंकड़ा पहुंच चुका है. सोमवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में अब कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 202 हो गई है. जिसमें 2 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण जांच के लिए भिजवाए गए सैम्पल में से सोमवार को 9 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पॉजिटिव आए लोगों में उम्मेदाबाद में 2, शंखवाली में 1, बासडा धनजी में 5 और खिरोडी निवासी 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. सभी नए पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं.
ये पढ़ें:अलवर: RAC के 4 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 12 संक्रमित
बता दें कि पाॅजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई की गई. साथ ही संबधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है. बता दें कि, अब तक जिले में 17, 774 सैम्पल लिए गए है. जिसमें 16,293 की रिपोर्ट नेगेटिव और 202 लोग पाॅजिटिव सामने आ चुके है. जबकि 307 सैम्पल अब भी प्रक्रियाधीन है.