रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरे दिन उपखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं कांग्रेस और भाजपा के साथ आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. साथ ही दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दलीयों ने चुनावी मैदान में ताल ठाकी है. वहीं पंचायत समिति के चुनाव को लेकर लोगों और उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिला है.
11 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. रानीवाड़ा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन को पंचायत समिति रानीवाड़ा के सदस्य के लिए 71 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को 78 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. पंचायत समिति रानीवाड़ा के 27 वार्डों से कुल 88 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन पत्र भरे, जिसमें कांग्रेस से 36, भाजपा से 44 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एक एवं निर्दलीय से 15 नामांकन पत्र शामिल है.