राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः सांचौर की 25 ग्राम पंचायतों में 86 प्रत्याशी मैदान में - jalore hindi news

जालोर जिले में हो रहे पंचायतीराज 2020 के चुनावों के चौथे चरण में 10 अक्टूबर को सांचैर पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 25 ग्राम पंचायतों में 86 प्रत्याशी मैदान में है. सांचौर पंचायत समितिक्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में 180 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे, लेकिन नामांकन वापसी के बाद 86 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है.

jalore news, jalore hindi news
25 ग्राम पंचायतों में 86 प्रत्याशी मैदान में

By

Published : Oct 2, 2020, 12:22 PM IST

जालोर.जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव 2020 के चौथे चरण की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई हैं. जसवंतपुरा और सांचौर की 25- 25 ग्राम पंचायतों में नामांकन के बाद नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आंवटन किए गए है. जिसके बाद अब प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में लग गए है. चौथे चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होंगे.

सांचौर पंचायत समितिक्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में 180 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे, लेकिन नामांकन वापसी के बाद 86 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है. सांचौर एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सांचौर पंचायत समिति के अचलपुर में 3, अरणाय में 3, बावरला में 5, भादरूणा में 2, भड़वल में 3, बिछावाड़ी में 3, बिजरोल खेड़ा में 9, चौरा में 4, डांगरा में 3, दांतिया में 4, धाणता में 2, गोलासन में 2, हरियाली में 4, जाखल में 4, जैलातरा में 4, करावड़ी में 2, कारोला में 4, किलवा में 4, कोड में 3, पहाड़पुरा में 3, पलादर में 2, पालड़ी सोलंकियान में 2, पमाणा में 6, प्रतापपुरा में 3 और सरवाना में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे.

दौसा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया शांतिपूर्ण मतदान का संदेश

दौसा में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश देने के लिए पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है. ऐसे में फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस संदेश दे रही है कि ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें. किसी भी लालच, प्रलोभन या भयभीत होकर मतदान करने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details