जालोर.जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव 2020 के चौथे चरण की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई हैं. जसवंतपुरा और सांचौर की 25- 25 ग्राम पंचायतों में नामांकन के बाद नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आंवटन किए गए है. जिसके बाद अब प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में लग गए है. चौथे चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होंगे.
सांचौर पंचायत समितिक्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में 180 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे, लेकिन नामांकन वापसी के बाद 86 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है. सांचौर एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सांचौर पंचायत समिति के अचलपुर में 3, अरणाय में 3, बावरला में 5, भादरूणा में 2, भड़वल में 3, बिछावाड़ी में 3, बिजरोल खेड़ा में 9, चौरा में 4, डांगरा में 3, दांतिया में 4, धाणता में 2, गोलासन में 2, हरियाली में 4, जाखल में 4, जैलातरा में 4, करावड़ी में 2, कारोला में 4, किलवा में 4, कोड में 3, पहाड़पुरा में 3, पलादर में 2, पालड़ी सोलंकियान में 2, पमाणा में 6, प्रतापपुरा में 3 और सरवाना में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे.