जालोर.जिले में एक हफ्ते बाद शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 193 तक पहुंच गया है. वहीं, एक बार फिर जिले में नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्र्शासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है. चिकित्सा विभाग की टीमें जिले में लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग कर रही हैं.
शनिवार को आई 26 सैंपल की रिपोर्ट
जिले में शनिवार को 26 संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें 9 पॉजिटिव थे, जबकि 17 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई. 9 पॉजिटिव में से 1 की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 8 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. इसमें एक केस जालोर के सांकरना, 5 केस जालोर के सांथू और 2 केस सांचोर के वार्ड 8 से सामने आया है.