राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में 8 नए कोरोना संक्रमित केस, 193 पर पहुंचा आंकड़ा - जालोर में कोविड-19

जालोर में शनिवार को 26 संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई. इनमें 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 193 तक पहुंच गया हैं.

Jalore News, जालोर में कोविड-19
जालोर में सामने आए 8 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 13, 2020, 10:13 PM IST

जालोर.जिले में एक हफ्ते बाद शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 193 तक पहुंच गया है. वहीं, एक बार फिर जिले में नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्र्शासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है. चिकित्सा विभाग की टीमें जिले में लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग कर रही हैं.

शनिवार को आई 26 सैंपल की रिपोर्ट

जिले में शनिवार को 26 संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें 9 पॉजिटिव थे, जबकि 17 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई. 9 पॉजिटिव में से 1 की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 8 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. इसमें एक केस जालोर के सांकरना, 5 केस जालोर के सांथू और 2 केस सांचोर के वार्ड 8 से सामने आया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा

अब तक लिए गए कुल 16650 सैंपल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 16650 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 15183 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 193 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 307 सैंपल जांच के लिए प्रकियाधीन है. इसके अलावा जिले में शनिवार को 568 टीमों द्वारा 7 हजार 803 घरों का सर्वे कर 37 हजार 323 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details