राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना के 8 नए मामले मिले, आंकड़ा पहुंचा 3,065 पर - जालोर कोरोना अपडेट

जालोर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 8 नए केस मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3065 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने ले लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

corona cases in jalore , jalore news, जालोर कोरोना अपडेट
जालोर कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 13, 2020, 1:26 AM IST

जालोर : जिले में पिछले एक माह से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन 50 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सोमवार को जिले के लिए अच्छी खबर रही. सोमवार को जिले में मात्र 8 संक्रमित ही मिले.

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में प्रक्रीयाधीन सैम्पलों में से 444 की रिपोर्ट मिली. जिसमें 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. सोमवार को आई रिपोर्ट में 4 गुड़ा बालोतान, 1 सामूजा, 1 बाला, 1 आहोर व 1 न्यू बेदाना निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 9 हजार 827 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 1 लाख 4 हजार 107 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 3065 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गए हैं.

ये पढ़ें:भरतपुर: पशु चिकित्सालय में कंपाउंडरों के ताश खेलने का वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग मुस्तैद

जिले में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को जिले में 539 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 851 घरों का सर्वे कर 23 हजार 835 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details