राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमालः झाड़ियों में पड़ी लावारिस कार से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद

जालोर में भीनमाल के समीप भागलभीम की झाड़ियों में एक कार से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है.

Jalore news,  rajasthan news,  etvbharat news,  भीनमाल में डोडा पोस्त,  डोडा पोस्त बरामद,  जालोर में डोडा बरामद
डोडा पोस्त बरामद

By

Published : Aug 2, 2020, 4:58 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले के पुनासा मार्ग पर स्थित भागलभीम की झाड़ियों में पुलिस को एक लावारिस कार मिली है. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को कार में से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने डोडा पोस्त और कार को जब्त कर जांच प्रारंभ कर दी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार भीनमाल से भागलभीम की तरफ जा रही सफेद कलर की कार (जीजे-2/ बीडी 5949) का सरहद भागलभीम में वाहन के सामने भेड़ बकरी आने संतुलन बिगड़ गया. इस कारण कार सड़क किनारे खड़ी झाडियों में फंस गई. कार फंसने की वजह से अज्ञात चालक कार छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ेंःसियासी घमासान के बीच सतीश पूनिया की नई टीम का एलान, ज्यादातर नए चेहरों को मिली जगह

सूचना पर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी मय पुलिस दल ने घटनास्थल पहुंच कर कार की तलाशी ली. जिसके बाद उसमें एक कट्टे में भरा 8 किलो डोडा पोस्त पाया गया. पुलिस ने कार और डोडा पोस्त को जब्त कर कार मालिक और चालक की खोजबीन शुरू कर दी है.

जालोर बन रहा तस्करों का गढ़...

भीनमाल क्षेत्र सहित जिले भर में तस्करी की वारदातें भी बढ़ती ही जा रही हैं. देखा जाए तो जिले को तस्करी का गढ़ कहा जाए तो गलत नहीं है. यहां दूसरे जिले से तस्करी की जाती है और स्थानीय लोग आए दिन तस्करी में पकड़े जाते हैं. जिसके चलते जालोर जिला तस्करी का गढ़ बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details