राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में धूमधाम से मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस - Jalore De addiction Campaign News

जालोर जिला मुख्यालय सहित जिले के 9 उपखंड मुख्यालयों और उसके आसपास के क्षेत्रों में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया. जिला मुख्यालय पर शाह गेना जी पुंजा जी स्टेडियम में ध्वजारोहण हुआ. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मार्च पास्ट की सलामी ली.

Jalore De addiction Campaign News, स्वतंत्रता दिवस न्यूज जालोर
धूमधाम से मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2020, 7:01 PM IST

जालोर.जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों और आसपास के गांवों में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग और मास्कधारण की अनिवार्यता नियमों की पालना करते हुए विविध सांस्कृतिक रचनात्मक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया.

जिला मुख्यालय पर शाह गेनाजी पुंजा जी स्टेडियम में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. वहीं परेड का निरीक्षण किया. मार्च पास्ट में प्लाटून कमांडर पदमा राम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस की पुरुष और होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लिया. वहीं महिला पुलिस टुकड़ी का अनु चौधरी ने नेतृत्व किया. इसके बाद एडीएम छगन लाल गोयल ने राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया.

धूमधाम से मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए. उसके अनुसार जिलेभर में सभी ने मिलकर शानदार कार्य किया. जिसके कारण जिले में कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है.

वहीं लॉकडाउन में जिस प्रकार भामाशाहों ने बढ़चढ़ कर प्रशासन का सहयोग करते हुए, गरीब और भूखे लोगों की भोजन की व्यवस्था करवाई थी. ऐसे में कलेक्टर ने भामाशाहों का भी आभार व्यक्त किया. इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित समारोह में अध्यापक विक्रम पूरी की ओर से देश भक्ति के गीत सुनाए गए.

पढ़ें-राजस्थान बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया ध्वजारोहण

नशामुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

पूरे देश को नशा मुक्त करने के लिए 15 अगस्त से शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान का जालोर में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा पूर्व नशा मुक्त भारत के फ्लेक्स पोस्टर का विमोचन भी किया.

अभियान को लेकर एडीएम छगन लाल गोयल ने कहा कि आमजन को जागरूक कर योजनाबद्ध क्रियान्वित कर भारत को नशा मुक्त करने का संकल्प लेना होगा. नशा मुक्त भारत वार्षिक एक्शन प्लान 2020-21 के अंतर्गत 15 अगस्त से प्रारंभ होने वाले नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत से सभी को जोड़ना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details