सांचौर. क्षेत्र के गलीफा गांव के एक ही परिवार के 7 लोगों की ओर से बुधवार को आत्महत्या करने के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया. परिवार की सामूहिक आत्महत्या के बाद गुरुवार दोपहर सभी मृतकों का गमगीन माहौल में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस घटना के बाद परिजनों से मिली जानकारी में सामने आया कि सामाजिक लोकलाज के चलते पहले शंकराराम ने अपने ससुराल व परिजनों के सामने पत्नी बादली व उसके कथित प्रेमी चेला की करतूत को लेकर पंचायती करवाई थी. उसके बाद एक बार तो समझाइश करके मामले को शांत करवा दिया, लेकिन बाद में शंकरा को कॉल करके बोला कि पंचायती करके क्या उखाड़ लिया. इसके बाद शंकरा ने परिजनों को पूरी बात बताई और परिवार संग नर्मदा नहर में कूद कर जान दे दी. वहीं इस घटना के बाद मृतक के भाई जोगाराम पुत्र खेमाराम ने सांचौर थाने में चेला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने चेला को दस्तयाब किया है. अब इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:Man pushes wife and two children into canal : पत्नी और दो बच्चों को नहर में धकेला, खुद भी दी जान
पड़ताल में सामने आया कि सोमवार रात को पड़ोसी युवक चेला ने शंकरा को फोन किया था. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि इस युवक ने शंकराराम को धमकी दी और कहा कि पंचायत करके क्या उखाड़ लिया. इसके बाद से शंकराराम तनाव में था. ऐसे में सुबह सबसे पहले अपनी मां प्रेमा के पास पहुंचा. मां प्रेमा को शंकरा ने चेला व उसकी पत्नी बादली की कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई थी. मां ने समझाया तो वहां से खुद के घर चला गया.