रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर गांव में जहरीला अनार खाने से 7 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गाय गंभीर रूप से बिमार हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और बिमार गायों का उपचार शुरू किया.
जानकारी के अनुसार राजीवनगर गांव के एक खेत में अनार की खेती की हुई थी. अनार की खेत में किटनाशक का छिड़काव किया हुआ था. शुक्रवार दोपहर के आसपास करीबन 11 गाय अनार की खेत में घुस गई और अनार खाने लगी. अनार को खाने से 7 गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जूट गए. ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को जानकारी दी.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशु चिकित्सक मौके पर देरी से पहुंचे और उनके पास बिमार गायों का उपचार करने के लिए कोई दवाइयां भी उपलब्ध नहीं थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं मेडिकल पर जाकर दवाइयां लाए उसके बाद गायों का उपचार शुरू करवाया. सूचना मिलने पर सांचौर तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.