सांचौर (जालोर). क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध देसी शराब के 66 कार्टून बरामद कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप ट्रॉला जब्त किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में सांचौर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
गठित टीम में सहायक पुलिस उप निरीक्षक फगलूराम मय जाप्ता द्वारा रविवार रात्रि के समय गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दाता स्टेशन पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक महिंद्रा पिकअप ट्रॉला आता दिखाई दिया. जिसको पुलिस जाप्ता के द्वारा रोकने का इशारा किया गया. मगर पिकअप ट्रॉला चालक ने वाहन को तेज गति से भगाया, जिसका पुलिस ने पीछा किया.