जालोर.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा हो चुका है. जिले में अब तक एक लाख 9 हजार 383 सैम्पल लिए गए जा चुके हैं. जिसमें से 1 लाख 3 हजार 671 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है वहीं 3057 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया की जिले में प्राप्त पॉजिटिव मरीजों में से 16 जालोर शहर, 4 भीनमाल, 6 बागोड़ा, 1 बालवाडा, 4 आहोर, 1 बनाला, 3 बागरा, 1 हर्षवाडा, 1 दांतीवास, 1 चैनपुरा, 2 बिबलसर, 1 करवाडा, 1 जोगाऊ, 1 जाखड़ी, 1 कांदर, 1 मेत्रीवाडा, 3 नांदिया, 1 मायलावास, 1 पांचोटा, 1 पूर, 1 चितलवाना, 3 रूडा का गोलियां, 3 सरनाऊ, 3 रानीवाड़ा, 1 सेवाडा, 2 सामरणी व 1 सिराणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है.
ये भी पढ़ें:विक्रम शर्मा हत्याकांड: 20 लाख रुपये में हुआ था मौत का सौदा, शार्प शूटर संदीप गिरफ्तार