जालोर.जिले में कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, जिससे हालात भयभीत करने वाले होते जा रहे है. बुधवार को देर रात तक आये जांच सैंपलों की रिपोर्ट में 61 नए पॉजिटिव आये है. जिसके बाद अब आंकड़ा बढ़कर 2076 हो गया है. सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में बुधवार रात तक कोरोना जांच के 1019 सैंपलों की रिपोर्ट में 61 पॉजिटिव आये है.
जिसमें 19 मोदरा स्टेशन, 15 सांचोर, भाद्राजून में 6, जालोर शहर में 6, भीनमाल में 5, उम्मेदाबाद में 4, चितलवाना, बासड़ा धनजी, रानीवाड़ा कांबा, मालवाड़ा, सूरजवाड़ा और भीमगुड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है. उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों या कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में से अब तक 97966 सैंपल लिए गए है. जिसमें 92413 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 2076 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 19 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.