जालोर. जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनावों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने 60 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के शस्त्रों को जब्त करने का आदेश पुलिस को जारी किया है. जिसके तहत लाइसेंस वाले शस्त्रधारियों को अपने संबंधित थानों में शस्त्र जमा करवाने होंगे. जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 के दौरान जिले में शांति व्यवस्था, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान की सुनिश्चितता की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें-राज्य सरकार ने तबादलों से हटाई रोक, अब 31 अक्टूबर हो सकते हैं तबादले
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लाइसेंस धारी शस्त्र मालिकों को लेकर विचार विमर्श किया गया था, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति जमानत पर छुटा हुआ है और जिसकी प्रवृत्ति आपराधिक रही है. साथ ही जिस शस्त्र धारियों के विरोध में गरीब और कमजोर लोगों को डराने की पूर्व में शिकायत है, उनके लाइसेंस सुदा शस्त्र संबंधित पुलिस थानों में जमा किए जाएंगे.