जालोर.जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना केस सामने नहीं आए थे. लेकिन, गुरुवार को एक साथ 6 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों और आस-पास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाकर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू करवा दिया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरुवार को 499 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट आई. इसमें 8 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. इनमें 6 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें सायला में 1, भूति में 1, भाद्राजून में 2, सांचौर में 1, चाटवाड़ा में 1 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 2 की जांच रिपोर्ट फिर से पाॅजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए स्क्रीनिंग का कार्य शुरू करवाया गया है.
पढ़ें:SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश
डाॅ. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 14010 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 12559 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 168 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि 729 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं.