राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में 6 नए कोरोना केस, अबतक 15 लोग संक्रमित - 6 new Corona positive in Bhinmal

भीनमाल में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को शहर में 6 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद भीनमाल में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो चुकी है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jalore news
भीनमाल में 6 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

By

Published : Jul 13, 2020, 7:28 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले भर में लगातार कोरोना का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इसी संदर्भ में भीनमाल शहर में सोमवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.

जानकारी के मुताबिक अभी तक शहर में आये मामले में सभी बाहर से संक्रमित होने के मामले है. बता दें कि दो दिन पहले शहर में आए 3 मरीज में एक व्यक्ति अहमदाबाद व दंपती उदयपुर से आए हुए संक्रमित पाए गए हैं.

उसके बाद एक कोरोना पॉजिटिव का मामला डिसा से आया था. लगातार शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर मेडिकल टीम व प्रशासन सतर्क हो गया है और जिले के हर क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.

मेडिकल टीमों की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. देखा जाए तो भीनमाल शहर में अभी तक 15 मामले कोरोना के हो चुके हैं.

पढ़ें:दवा खरीद और पेंशनर्स को NOC जारी करने में गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी गठित

जिले में लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना के मामले...

जिले में अभी तक एक दिन में 71 नए कोरोना पॉजिटव मरीजों के मामले सामने आए हैं. जिसमे देखा जाए तो शहर की तुलना में गांवों में कोरोना के मरीज अधिक सामने आ रहे है. जिले में सर्वाधिक कोरोना के मामले सोमवार को आए हैं. वहीं प्रशासन व मेडिकल टीमें लगातार जिले में बढ़ रही है कोरोना की संख्या के चलते सतर्क हो गया है.

बात करें राजस्थानमें कोरोना की तो, सोमवार की सुबह राज्य में 95 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार के पार. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में कुल 514 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details