जालोर. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज दिन में पॉजिटिव मरीज 6 नए सामने आ गए. ऐसे में अब तक जिले में कोविड-19 के 14 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा सांचोर के भड़वल निवासी 1 कोरोना पॉजिटिव और एक देवड़ा ग्राम पंचायत के भूतेल गांव में कोरोना संदिग्ध की मौत हो चुकी है, जिससे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है.
अब तक लिये 1310 सैंपल में से 945 नेगेटिव
जिले में अब तक कुल 1310 सैंपल लिये गये हैं, इनमें से 945 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. 351 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वाले समस्त व्यक्तियों का सैंपल संग्रहण कर जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं.
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में 2 विराणा सायला, 3 रायथल आहोर, 1 नियुक्ति हेतु आई सीकर निवासी युवती, 2 रानीवाड़ा, 2 कलापुरा जसवंतपुरा और 1 कारलु जसवंतपुरा, 1 गोडिजी जालोर शहर, 1 गणपतगढ़ सियाणा और 1 संक्रमित सीकर का निवासी है.
पढ़ेंःयूपी-राजस्थान पुलिस की झड़प के बाद मथुरा SSP ने 12 पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई, इनाम की भी
सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में प्रवेश कर चुके प्रवासियों पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है. चेक पोस्ट से प्राप्त लाईन लिस्ट अनुसार और प्राप्त सूचनाओं के अनुसार प्रत्येक प्रवासी को होम अथवा संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है.
पढ़ेंःजयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान
प्रवासियों की स्क्रीनिंग के दौरान आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लोगों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कई जागरूक प्रवासियों द्वारा गंतव्य स्थान पर पहुंचने के पश्चात प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को सूचित कर होम क्वारन्टाईन की कार्रवाई करने हेतु सूचना दी जा रही है.
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई मृत्यु
सीएमएचओ डाॅ. देवल ने बताया कि जोधपुर चिकित्सा विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के ग्राम भडवल सांचोर निवासी व्यक्ति की जोधपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. मृतक की कोरोना संक्रमण जांच पाॅजिटिव पाई गई है.
भूतेल में कोरोना संदिग्ध की हुई मौत
चितलवाना उपखंड क्षेत्र के देवड़ा ग्राम पंचायत के भूतेल गांव में रविवार को कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक और उसके परिवार के लोगों की कोरोना जांच का सैम्पल लेकर भेजा गया है.
देवड़ा पीईओ विरधा राम ने बताया कि शनिवार की रात को 12 बजे के बाद एक व्यक्ति चेन्नई से घर आया था. घर आने पर बेहोशी की हालत में था, जिसके बाद उसको झाब के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया था, वहां से बेहोशी की हालत में आगे रेफर कर दिया. जिस पर परिवार वाले डीसा लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतक और उसके परिवार के लोगों के कोरोना जांच सैम्पल लिए गए हैं.