राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार - bus accident in jalore

जालोर में शनिवार रात एक जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. बस में करंट दौड़ पड़ा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुआवजे का एलान किया है. वहीं, घटना के बाद पीएम, सीएम सहित कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की.

bus fire case in jalore,  bus fire case in rajasthan
जालोर बस अग्निकांड

By

Published : Jan 17, 2021, 8:33 PM IST

जालोर (राजस्थान). राजस्थान में जिला मुख्यालय के पास महेशपुरा गांव में बीती शनिवार रात को साढ़े दस बजे बड़ा हादसा घट गया. हादसे में जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस रास्ता भटक कर महेशपुरा गांव में पहुंच गई. वहां से वापस मोड़ते समय बिजली के तारों के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी के बाद आस पास के लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.

जिंदा जले 6 लोग

पुलिस के अनुसार, यह जत्था दो बसों में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और यह बसें महेशपुरा की तरफ पहुंच गई. इस दौरान बसों ने गांव में प्रवेश कर लिया और जब बस चालक को जानकारी मिली कि वह गलत रास्ते पर है, तो वे वापस मुख्य मार्ग की ओर लौट रहे थे.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

इस दौरान बिजली के तारों की कम ऊंचाई देखते हुए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा और तारों की ऊंचाई देखने लगा, तब तक बस बिजली के तारोंं की चपेट में आ गई और बस में करंट प्रवाहित होने लगा और बस में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में कंडक्टर बस की छत पर ही पूरी तरह से झुलस गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद बस के अंदर मौजूद यात्री भी इसकी चपेट में आ गए.

जालोर बस हादसा

मांडोली से ब्यावर लौट रही थी बस

दो बसों में सवार जैन समुदाय के लोग नाकोड़ाजी और मांडोली नगर की यात्रा करने के बाद जालोर की जैन बोर्डिंग के पास शाम को रुके यहां पर कुछ देर रुकने के बाद चाय-नाश्ता करने के बाद आगे के लिए रवाना हुए थे, लेकिन आहोर चौराहे से नेविगेशन के आधार पर गलत दिशा में निकल गए. इसके चलते यह लोग महेशपुरा की तरफ पहुंच गए और यहां पर बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा हो गया.

हादसे में जली बस

इनकी हुई मौत...

जालोर कोतवाली के थानाधिकारी सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि इस हादसे में मृतक सुरमी पत्नी अंकित जैन ब्यावर, सोनल जैन पत्नी अनिल जैन निवासी ब्यावर, चार देवी पत्नी गजराजसिंह जैन निवासी ब्यावर, राजेंद्र जैन पुत्र दौल चंद जैन निवासी अजमेर, धर्मचंद जैन बस चालक और बस का खलासी की मौत हो गई.

जालोर बस अग्निकांड

पुलिस उपाधीक्षक हिम्‍मत सिंह के अनुसार, यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ. एक बस चालक रास्‍ते से भटककर एक ग्रामीण इलाके में चला गया, जहां बस बिजली के तारों से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी. यह निजी बस बाडमेर से ब्‍यावर जा रही थी. अधिकारी ने कहा, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्‍य बुरी तरह घायल हो गये, राहत व बचाव कार्य चल रहा है.

सरकार ने किया मुआवजे का एलान

जालोर जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार देर रात यात्रियों की बस में करंट दौड़ गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख और गंभीर रुप से घायल लोगों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरा दुख जताया है. CM गहलोत ने लिखा कि जालोर के पास हुई बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. CM ने लिखा कि इसमें 6 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही ईश्वर से कामना की है कि इन परिवारों को यह आघात सहन करने की शक्ति दें. साथ ही इस दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए भी मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है.

ओम बिरला ने कहा- मृत्यु का समाचार पीड़ादायक

राजस्थान के जालोर में बस में करंट आने से कई लोगों की दुःखद मृत्यु का समाचार पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया शोक व्यक्त

राजस्थान के जालोर में यात्रियों से भरी बस के बिजली के तार की चपेट में आने से हुई दुर्घटना का दुःखद समाचार मिला, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदना पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें.

सतीश पूनिया ने संवेदना की व्यक्त

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी जालोर के समीप जैन श्रद्धालुओं के बस हादसे इस समाचार पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह समाचार मन को व्यथित करने वाला है. ईश्वर से तक लोगों की सद्गति और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

वसुंधरा राजे ने घटना को बताया दुखद

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी एक ट्वीट कर इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि जालोर के महेशपुरा गांव में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तारों की चपेट में आ गई. हादसे में कई लोगों की मृत्यु और करीब 15 लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और घायलों को स्वस्थ लाभ और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details