राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचौर में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - car and truck collision in Sanchore

सांचौर से गुजरने वाले NH 68 पर रविवार को सुबह एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.

सांचौर न्यूज, car and truck collision in Sanchore
सांचौर में कार और ट्रक की भिड़ंत

By

Published : Apr 4, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 10:48 AM IST

सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर के NH 68 पर परावा गांव की सरहद में ट्रक और इंडिगो कार में भिड़ंत हो गईं. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए. जिसको ग्रामीणों ने सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर दोनों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार मूलत चालकना बावतलाई निवासी गणपत सुथार अपने परिवार सहित पिछले कई सालों से सांचौर में रहता था. रविवार सवेरे गणपत की पत्नी शांता देवी, उसका बेटा भजनलाल, दिनेश 32, दोहिता जसराज 12 पुत्र हनुमान और दोहिती हाथीसा पुत्री पाबूराम कार में सवार होकर जोधपुर से अपने पैतृक गांव सांचौर आ रहे थे. इस दौरान सामने से परावा गांव की सरहद में सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें.युवती को अपने साथ ले जाने वाले युवक के जीजा ने किया दुष्कर्म

घटना की जानकारी के बाद सांचौर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. जानकारी के अनुसार बावतलाई निवासी गणपत सुथार कांग्रेस में ओबीसी प्रकोष्ठ का ब्लॉक अध्यक्ष हैं. उनके परिवार के सदस्यों के हादसे में मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.

Last Updated : Apr 4, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details