राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, संक्रमितों की संख्या हुई 102 पर - New corona patient in Jalore

जालोर जिले में बुधवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की द्वितीय सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 हो गई है. वहीं 2 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में बुधवार तक 35 हजार 931 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

जालोर में कोरोना पॉजिटिव, Corona positive in Jalore
जालोर में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 20, 2020, 11:51 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव आये है. जिसमें 5 नए मामले है. जबकि 7 मरीजों की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.इसके साथ ही जिले में मरीजों का आंकड़ा 102 तक पहुंच चुका है. जिसमें 2 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

ये पढे़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए मामले, अब तक 145 की मौत...कुल आंकड़ा 6015

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को 256 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से 12 पाॅजिटिव पाये गये और 244 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई. पाॅजिटिव आये 12 रिपोर्टों में से रिपीट जांच हेतु भेजे गये 7 व्यक्तियों सैम्पल हैं जिनकी द्वितीय जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 4322 सैम्पल लिये गये हैं. इनमें से 2588 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. 1625 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.

ये पढे़ें:अगर एक भी बस सरकारी हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, नहीं तो योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा दें इस्तीफाः खाचरियावास

चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को 579 टीमों ने जिले में सर्वे कर 35 हजार 931 लोगों की स्क्रीनिंग की है. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें फिर से गहनता के साथ स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details