राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सांचौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 485 कार्टून सहित आरोपी गिरफ्तार - jalore police

जालोर के सांचौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से 485 कार्टून अंग्रेजी शराब समेत आरोपी चालक और ट्रक को जब्त करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस चालक से लगातार पूछताछ कर रही है.

wine boxes seized in by jalore police, NH 65 से हरियाणा निर्मित 485 अंग्रेजी शराब के कार्टून जब्त

By

Published : Nov 20, 2019, 3:23 PM IST

जालोर.जिला पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टॉक के द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के तहत सांचौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. सांचौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 68 पर नाकाबंदी कर एक ट्रक को रूकवाया. तालाशी में पाया गया कि ट्रक में चूरी भरी हूई थी.

NH 65 से हरियाणा निर्मित 485 अंग्रेजी शराब के कार्टून जब्त

पुलिस द्वारा सघन तलाशी पर चूरी के नीचे अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के करीब 485 कार्टून शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक पंजाब निवासी गुरविरन्दर सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः रानीवाड़ा विधायक ने SDM को लगाई फटकार, बोले- हमें बुलाने के लिए आपको डर लगता है कि कहीं Transfer न हो जाए

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो शराब से भरी ट्रक को गुजरात ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details