जालोर.जिला पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टॉक के द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के तहत सांचौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. सांचौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 68 पर नाकाबंदी कर एक ट्रक को रूकवाया. तालाशी में पाया गया कि ट्रक में चूरी भरी हूई थी.
पुलिस द्वारा सघन तलाशी पर चूरी के नीचे अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के करीब 485 कार्टून शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक पंजाब निवासी गुरविरन्दर सिंह को भी गिरफ्तार किया है.