जालोर. जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंचायत समिति सदस्य के लिए अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 42 अभ्यर्थियों ने 48 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए. जालोर पंचायत समिति चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को जालोर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 अनुसूचित जनजाति में सवाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, बींजाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक और कांतिलाल ने भारतीय जनता पार्टी से एक, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 अन्य पिछड़ा वर्ग में मगनाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक, भगवानाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक, कसनाराम ने निर्दलीय के रूप में एक किया.
वहीं नेमाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक और निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 सामान्य में डूंगाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 अनुसूचित जाति में बगदाराम ने निर्दलीय के रूप में एक, सकाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक और निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, नारायणलाल ने भारतीय जनता पार्टी से एक, सरगरों का वास रेवत निवासी रमेश कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक किया.
पढे़ंःपंचायत समिति और जिला परिषद में नामांकन का अंतिम दिन, अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम नहीं किए सार्वजनिक
निर्दलीय के रूप में एक, रेवत निवासी रमेश कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, भगाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक, दीपिका ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक और पीपाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 सामान्य में नरेन्द्र सिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक और वर्षा कुमारी ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 अनुसूचित जाति महिला में अल्का देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 सामान्य महिला में अदर कुंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 सामान्य में नारायण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से दो नामांकन, विक्रम सिंह ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, शांति देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन किया.
मोड सिंह ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में प्रतिका देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 अनुसूचित जाति महिला में ममता देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 सामान्य में श्रवण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से एक, महेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से एक व जीवाराम ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 सामान्य में बाबूलाल ने भारतीय जनता पार्टी से एक किया.
पढे़ंःदोस्ती करने के लिए महिला के घर भेजी बजरी की ट्रॉली, ऑडियो वायरल होने के बाद थानेदार निलंबित
निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, प्रेम सिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक, राजीव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से एक और गोपाल सिंह ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 अनुसूचित जाति में पुष्पा ने भारतीय जनता पार्टी से एक, नाथीया ने भारतीय जनता पार्टी से एक, भावेश कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक व बाबुलाल ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 सामान्य महिला में शंकुतला देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 सामान्य में बिन्दु कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक और निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, लीला कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक और विमलेश कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन और निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 सामान्य महिला में उगम कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया.