जालोर.भारत के कई प्रदेश कोरोना की जद में है, जिसमें राजस्थान भी शामिल है. यहां 29 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका था, लेकिन जालोर जिला इससे अछूता था. जिला ग्रीन जोन में था, लेकिन पहली बार प्रवासियों के आने के बाद 6 मई को ग्रीन जोन का कॉरिडोर टूट गया. एक साथ 4 कोरोना के संक्रमित सामने आए थे. उसके बाद आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 29 मई तक 155 तक जा पहुंचा.
इस दौरान जिले के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई. यहां 23 दिनों में 60 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव होने के बावजूद हिम्मत और हौसले के कारण कोरोना को मात देकर वापस निगेटिव हो चुके हैं. इसमें 25 मई को 25 लोगों को और 27 मई को 21 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. ऐसे में अब तक 46 लोगों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. ऐसे में इन 15 लोगों को भी जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.
मजबूत इम्युनिटी के कारण कोरोना हारा...
कोविड- 19 ने प्रवासियों के साथ जालोर में दस्तक दी थी, लेकिन उसके बाद हिम्मत और हौसले के साथ जिले के लोगों की मजबूत इम्युनिटी पावर के कारण कोरोना के पॉजिटिव मामले तेजी से निगेटिव में बदल रहे हैं. जिले में पहली बार 6 मई को 4 मामले सामने आए थे. उसके बाद अब तक 155 मामले पॉजिटिव आमने आ चुके हैं. उसमें अब 60 लोग निगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 93 कोविड- 19 एक्टिव मामले हैं.