राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: इम्यूनिटी ने दिखाया दम, Corona से जीत गए हम...एक तिहाई मरीज हुए Discharge - etv bharat special news

जालोर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा जितना तेजी से बढ़ा था, उतनी ही तेजी से कोविड- 19 के संक्रमित मरीज कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को मात देकर वापस घर भी जा रहे हैं. जिले में पहला मामला 6 मई को सामने आया था. वहीं, 23 दिनों में 46 मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौट चुके हैं. अब तक जिले में 155 कोविड- 19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 2 की मौत हुई है, जबकि 60 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है और 46 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

इम्यूनिटी पॉवर  ईटीवी भारत की खबर  स्पेशल खबर  कोरोना से जंग जीता  jalore news  corona in Jalore  case of kovid 19  corona positive case  corona infected people recovered  Immunity power  etv bharat special news
एक तिहाई मरीज हुए Discharge

By

Published : May 30, 2020, 7:37 PM IST

जालोर.भारत के कई प्रदेश कोरोना की जद में है, जिसमें राजस्थान भी शामिल है. यहां 29 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका था, लेकिन जालोर जिला इससे अछूता था. जिला ग्रीन जोन में था, लेकिन पहली बार प्रवासियों के आने के बाद 6 मई को ग्रीन जोन का कॉरिडोर टूट गया. एक साथ 4 कोरोना के संक्रमित सामने आए थे. उसके बाद आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 29 मई तक 155 तक जा पहुंचा.

एक तिहाई मरीज हुए Discharge

इस दौरान जिले के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई. यहां 23 दिनों में 60 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव होने के बावजूद हिम्मत और हौसले के कारण कोरोना को मात देकर वापस निगेटिव हो चुके हैं. इसमें 25 मई को 25 लोगों को और 27 मई को 21 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. ऐसे में अब तक 46 लोगों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. ऐसे में इन 15 लोगों को भी जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.

मजबूत इम्युनिटी के कारण कोरोना हारा

मजबूत इम्युनिटी के कारण कोरोना हारा...

कोविड- 19 ने प्रवासियों के साथ जालोर में दस्तक दी थी, लेकिन उसके बाद हिम्मत और हौसले के साथ जिले के लोगों की मजबूत इम्युनिटी पावर के कारण कोरोना के पॉजिटिव मामले तेजी से निगेटिव में बदल रहे हैं. जिले में पहली बार 6 मई को 4 मामले सामने आए थे. उसके बाद अब तक 155 मामले पॉजिटिव आमने आ चुके हैं. उसमें अब 60 लोग निगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 93 कोविड- 19 एक्टिव मामले हैं.

यह भी पढ़ेंःजालोर का ये गांव...जहां ना तो स्कूल है और ना ही राशन की दुकान...पढ़ाई के लिए भी बच्चों का जाना पड़ता है 10 किमी. दूर

कब कितने मामले आए सामने...

प्रदेश के 29 जिले संक्रमित हो चुके थे, जबकि जालोर जिला बचा हुआ था. उसके बाद 6 मई को पहली बार 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पेश हैं एक रिपोर्ट...

  • 8 मई को एक
  • 9 मई को तीन
  • 10 मई को एक
  • 11 मई को छह
  • 13 मई को 28
  • 14 मई को 22
  • 15 मई को पांच
  • 17 मई को तीन
  • 18 मई को 25
  • 20 मई को पांच
  • 21 मई को सबसे सर्वाधिक 28 मामले
  • 22 मई को छह
  • 23 मई को 13
  • 25 मई को पांच और 28 मई को एक पॉजिटिव मामला सामने आया था

ऐसे में जिले में 155 लोग पॉजिटिव हुए थे, जिसमें 2 की मौत हो गई है. जबकि 60 लोग कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके है. अब जिले में 93 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिले के सांचोर क्षेत्र के भड़वल गांव में कोरोना संक्रमित से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसके बाद परिवार के लोगों के सैंपल लिए गए तो एक साथ 9 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. उसमें डेढ़ वर्षीय आरोही और दो वर्षीय हितवी भी शामिल थी. लेकिन सबसे छोटी उम्र की यह दोनों लड़कियां कोरोना को मात देकर कोविड सेंटर से डिस्चार्ज हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details