राजस्थान

rajasthan

जालोर में शनिवार को हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 42 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 12, 2020, 1:58 AM IST

जालोर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जिले में 1007 लोगों के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई. इनमें 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 40 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं.

Covid-19 in Jalore, जालोर न्यूज़
जालोर में मिले 42 नए कोरोना मरीज

जालोर.जिले में पिछले 10 दिनों से कोविड-19 के नए मामले लगातार तेजी से सामने आ रहे है, जिससे अब हालात चिंताजनक होते नजर आ रहे हैं. शनिवार को जिले में जोधपुर और जालोर लैब से 1007 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 42 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, 954 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 11 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. गौरतलब है कि 1 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक 200 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है. इसके बाद अब जिला प्रशासन भी कोई कड़ा फैसला ले सकता है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में केशवना में 13, आकोली में 4, बागरा में 1, भीनमाल में 8, भूति में 6, डुडसी में 1, गोलासन में 2, खिरोड़ी में 1, रामसीन में 2, रोडला में 2 और 2 कोरोना संक्रमित सांचोर शहर में सामने आए हैं. इसके बाद इन गांवों में कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं.

सीएमएचओ के मुताबिक अब तक जिले में 40323 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 35822 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. 551 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 2548 सैंपल की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है. ये रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिलेभर में चिकित्सा विभाग की 519 टीमों ने सघन अभियान चलाकर 7993 घरों का सर्वे करके 23 हजार 746 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

शनिवार को केशवना गांव बना हॉटस्पॉट
जिला मुख्यालय से केवल 10 किमी दूर स्थित केशवना गांव कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है. शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 13 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव में टीमें लगाकर घर-घर स्क्रीनिंग करने के साथ ही सैंपल लेना शुरू कर दिया है.

सांचोर शहर के व्यापारियों में मचा हड़कंप
सांचोर शहर के ज्यादातर व्यापारियों का कार्य एसबीआई में होता है, लेकिन बैंक के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले बैंक मैनेजर की कोरोना की वजह से जयपुर में मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब ये कार्मिक पॉजिटिव आया है.

राजस्थान में शनिवार को सामने आए 574 कोरोना मरीज

राजस्थान में शनिवार को 574 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 6 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23748 पर पहुंच गई हैं. साथ ही कुल 503 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1032198 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 17869 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17500 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5376 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details