जालोर.जिले में पिछले 10 दिनों से कोविड-19 के नए मामले लगातार तेजी से सामने आ रहे है, जिससे अब हालात चिंताजनक होते नजर आ रहे हैं. शनिवार को जिले में जोधपुर और जालोर लैब से 1007 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 42 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, 954 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 11 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. गौरतलब है कि 1 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक 200 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है. इसके बाद अब जिला प्रशासन भी कोई कड़ा फैसला ले सकता है.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में केशवना में 13, आकोली में 4, बागरा में 1, भीनमाल में 8, भूति में 6, डुडसी में 1, गोलासन में 2, खिरोड़ी में 1, रामसीन में 2, रोडला में 2 और 2 कोरोना संक्रमित सांचोर शहर में सामने आए हैं. इसके बाद इन गांवों में कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं.
सीएमएचओ के मुताबिक अब तक जिले में 40323 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 35822 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. 551 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 2548 सैंपल की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है. ये रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिलेभर में चिकित्सा विभाग की 519 टीमों ने सघन अभियान चलाकर 7993 घरों का सर्वे करके 23 हजार 746 लोगों की स्क्रीनिंग की है.