राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना के 41 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 4071 - corona positive case

जालोर में कोरोना के 41 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4071 हो गई है. जिले में अब तक 1 लाख 24 हजार 142 व्यक्तियों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं. इनमें 1 लख 16 हजार 932 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

jalore news, corona positive, corona virus
जालोर में कोरोना के 41 नए पॉजिटिव मामले

By

Published : Nov 3, 2020, 1:23 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर रात को आई रिपोर्ट के बाद मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से 969 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में नए 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

प्राप्त रिपोर्ट में 4 जालोर शहर, 13 सांचौर, 4 आहोर, 1 काबुली ढाणी, 1 कीलवा, 3 भागलभीम, 1 आकोली, 1 बाला, 1 भोरड़ा, 1 हरजी, 1 केरिया, 2 सांकड़, 1 हाड़ेचा, 1 ओटवाला, 1 रेवतड़ा, 1 भाद्राजून, 1 सरनाऊ, 1 सूगलिया बालोतान, 1 उम्मेदपुर और 1 सनवाड़ा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 24 हजार 142 सैम्पल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 1,748 नए कोरोना मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 2 लाख के पार

इनमें से 1 लाख 16 हजार 932 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि जिले में अब तक कुल 4071 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रतिदिन 500 से ज्यादा टीमें कंटेटमेंट जोन में जाकर घर-घर सर्वे कर रही है और 20 से 22 हजार लोगों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details